हिंदी साहित्य संचय
गगग
Sunday, November 10, 2019
🅰 भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके विषय [Indian Constitution Articles And Their Subject]
अनुच्छेद (Article) 1 – संघ का नाम औ राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद (Article) 2 – नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना
अनुच्छेद (Article) 3 – राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन
अनुच्छेद (Article) 4 – पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां
अनुच्छेद (Article) 5 – संविधान के प्रारं पर नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 6 – भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 7 – पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 8 – भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता
अनुच्छेद (Article) 9 – विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का नागरिक ना होना
अनुच्छेद (Article) 10 – नागरिकता क अधिकारों का बना रहना
अनुच्छेद (Article) 11 – संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन
अनुच्छेद (Article) 12 – राज्य की परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 13 – मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां
अनुच्छेद (Article) 14 – विधि के समक्ष समानता
अनुच्छेद (Article) 15 – धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध
अनुच्छेद (Article) 16 – लोक नियोजन में अवसर की समानता
अनुच्छेद (Article) 17 – अस्पृश्यता का अंत
अनुच्छेद (Article) 18 – उपाधीयों का अंत
अनुच्छेद (Article) 19 – वाक् की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 20 – अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 21 – प्राण और दैहिक स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 21 क – 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 22 – कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण
अनुच्छेद (Article) 23 – मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम
अनुच्छेद (Article) 24 – कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत
अनुच्छेद (Article) 25 – धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 26 – धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
अनुच्छेद (Article) 29 – अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 30 – शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
अनुच्छेद (Article) 32 – अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
अनुच्छेद (Article) 36 – परिभाषा
अनुच्छेद (Article) 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन
अनुच्छेद (Article) 48 – कृषि और पशुपालन संगठन
अनुच्छेद (Article) 48क – पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा
अनुच्छेद (Article) 49- राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण
अनुच्छेद (Article) 50 – कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण
अनुच्छेद (Article) 51 – अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा
अनुच्छेद (Article) 51क – मूल कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 52 – भारत का राष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 53 – संघ की कार्यपालिका शक्ति
अनुच्छेद (Article) 54 – राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 55 – राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती
अनुच्छेद (Article) 56 – राष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 57 – पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता
अनुच्छेद (Article) 58 – राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए
अनुच्छेद (Article) 59 – राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते
अनुच्छेद (Article) 60 – राष्ट्रपति की शपथ
अनुच्छेद (Article) 61 – राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया
अनुच्छेद (Article) 62 – राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां
अनुच्छेद (Article) 63 – भारत का उपराष्ट्रपति
अनुच्छेद (Article) 64 – उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना
अनुच्छेद (Article) 65 – राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य
अनुच्छेद (Article) 66 – उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 67 – उपराष्ट्रपति की पदावधि
अनुच्छेद (Article) 68 – उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन
अनुच्छेद (Article) 69 – उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ
अनुच्छेद (Article) 70 – अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन
अनुच्छेद (Article) 71. – राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय
अनुच्छेद (Article) 72 – क्षमादान की शक्ति
अनुच्छेद (Article) 73 – संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
अनुच्छेद (Article) 74 – राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद
अनुच्छेद (Article) 75 – मंत्रियों के बारे में उपबंध
अनुच्छेद (Article) 76 – भारत का महान्यायवादी
अनुच्छेद (Article) 77 – भारत सरकार के कार्य का संचालन
अनुच्छेद (Article) 78 – राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य
अनुच्छेद (Article) 79 – संसद का गठन
अनुच्छेद (Article) 80 – राज्य सभा की संरचना।
Saturday, October 5, 2019
मुकरियाँ ( अमीर खुसरों)
रात समय वह मेरे आवे। भोर भये वह घर उठि जावे॥
यह अचरज है सबसे न्यारा। ऐ सखि साजन? ना सखि तारा॥
नंगे पाँव फिरन नहिं देत। पाँव से मिट्टी लगन नहिं देत॥
पाँव का चूमा लेत निपूता। ऐ सखि साजन? ना सखि जूता॥
वह आवे तब शादी होय। उस बिन दूजा और न कोय॥
मीठे लागें वाके बोल। ऐ सखि साजन? ना सखि ढोल॥
जब माँगू तब जल भरि लावे। मेरे मन की तपन बुझावे॥
मन का भारी तन का छोटा। ऐ सखि साजन? ना सखि लोटा॥
बेर-बेर सोवतहिं जगावे। ना जागूँ तो काटे खावे॥
व्याकुल हुई मैं हक्की बक्की। ऐ सखि साजन? ना सखि मक्खी॥
अति सुरंग है रंग रंगीलो। है गुणवंत बहुत चटकीलो॥
राम भजन बिन कभी न सोता। क्यों सखि साजन? ना सखि तोता॥
अर्ध निशा वह आया भौन। सुंदरता बरने कवि कौन॥
निरखत ही मन भयो अनंद। क्यों सखि साजन? ना सखि चंद॥
शोभा सदा बढ़ावन हारा। आँखिन से छिन होत न न्यारा॥
आठ पहर मेरो मनरंजन। क्यों सखि साजन? ना सखि अंजन॥
जीवन सब जग जासों कहै। वा बिनु नेक न धीरज रहै॥
हरै छिनक में हिय की पीर। क्यों सखि साजन? ना सखि नीर॥
बिन आये सबहीं सुख भूले। आये ते अँग-अँग सब फूले॥
सीरी भई लगावत छाती। क्यों सखि साजन? ना सखि पाति॥
1. भारतीय आर्य भाषा परिवार की भाषाओं का मूल स्रोत्र कौन सी भाषा है ?
(अ) हिन्दी
(ब) वैदिक संस्कृत
(स) मराठी
(द) लौकिक संस्कृत
2. तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाएँ किस भाषा परिवार से संबद्ध हैं ?
(अ) भारतीय आर्य भाषा परिवार
(ब) भारत-यूरोपीय भाषा परिवार
(स) द्रविड़ परिवार
(द) आधुनिक भारतीय आर्य भाषा परिवार
3. भाषा का मूल रूप कौन सा है ?
(अ) लिखित रूप
(ब) मौखिक रूप
(स) मानक रूप
(द) साहित्यिक रूप
4. खड़ी बोली हिन्दी का साहित्यिक रूप किस शताब्दी में विकसित हुआ ?
(अ) अठाहरवीं शताब्दी
(ब) सत्रहवीं शताब्दी
(स) उन्नीसवीं शताब्दी
(द) सोलहवीं शताब्दी
5. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली ?
(अ) 14 सितंबर, 1949
(ब) 14 सितंबर, 1948
(स) 14 सितंबर, 1953
(द) 14 सितंबर, 1950
6. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने किस पत्रिका के माध्यम से खडी बोली हिन्दी को परिष्कृत और परिमार्जित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
(अ) चाँद
(ब) सुधा
(स) सरस्वती
(द) प्रताप
7. उत्तर भारत की खड़ी बोली हिन्दी दक्षिण में किस रूप में विकसित हुई ?
(अ) द्रविड़ हिन्दी
(ब) दक्कनी हिन्दी
(स) दक्कनी उर्दू
(द) परिनिष्ठित हिन्दी
8. मध्य काल में राजकल की भाषा के रूप में किस भाषा को मान्यता मिली हुई थी ?
(अ) हिन्दी
(ब) उर्दू
(स) फारसी
(द) अरबी
9. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी है ?
(अ) अनुच्छेद-343
(ब) अनुच्छेद-346
(स) अनुच्छेद-344
(द) अनुच्छेद-342
10. ब्रजभाषा और अवधी किस काल की काव्य भाषाएँ थीं ?
(अ) प्राचीन
(ब) मध्य काल
(स) आधुनिक काल
(द) वैदिक काल
11. हिन्दी की बोलियों को कितने वर्गों में रखा जाता है ?
(अ) तीन
(ब) चार
(स) पाँच
(द) आठ
12. ‘बुंदेली’ और ‘कन्नौजी’ बोली हिन्दी के किस उपभाषा वर्ग की बोलियाँ हैं ?
(अ) पूर्वी हिन्दी
(ब) पश्चिमी हिन्दी
(स) राजस्थानी
(द) पहाड़ी
13. आधुनिक भारतीय आर्य भाषाओं का विकास किससे हुआ ?
(अ) संस्कृत
(ब) हिन्दी
(स) अपभ्रंश
(द) पालि-प्राकृत
14. ‘भोजपुरी’ मूलत: किस प्रदेश की बोली है ?
(अ) राजस्थान
(ब) बिहार
(स) मध्य प्रदेश
(द) उत्तर प्रदेश
15. मानक हिन्दी का विकास किस बोली में हुआ ?
(अ) खड़ी बोली हिन्दी
(ब) ब्रजभाषा
(स) अवधी
(द) बाँगरू
16. भाषा के संदर्भ में अशुद्घ तथ्य कौन सा है ?
(अ) भाषा अर्जित सम्पत्ति है
(ब) भाषा सामाजिक वस्तु नहीं है
(स) भाषा परिवर्तनशील है
(द) भाषा अनुकरण द्वारा अर्जितकी जाती है
17. लिपि के विकास-क्रम में पहली लिपि कौन सी है ?
(अ) भावमूलक लिपि
(ब) सूत्र लिपि
(स) चित्र लिपि
(द) प्रतीकात्मक लिपि
18. ‘मैथिल कोकिल’ किसे कहा जाता है ?
(अ) विद्यापति
(ब) बिहारी
(स) कलक्टर सिंह ‘केसरी’
(द) घनानंद
19. कृष्ण काव्य की अपार संपदा किस भाषा में है ?
(अ) अवधी
(ब) ब्रजभाषा
(स) खड़ी बोली
(द) मैथिली
20. ब्रजभाषा, खड़ी बोली, हरियाणवी, बुंदेली, और कन्नौजी बोलियाँ हिन्दी को बोलियों के किस वर्ग की हैं ?
(अ) पूर्वी हिन्दी
(ब) पश्चिमी हिन्दी
(स) राजस्थानी
(द) पहाड़ी
Subscribe to:
Posts (Atom)
🅰 भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके विषय [Indian Constitution Articles And Their Subject] अनुच्छेद (Article) 1 – संघ का नाम औ राज्य क्षे...
-
मुकरियाँ ( अमीर खुसरों) रात समय वह मेरे आवे। भोर भये वह घर उठि जावे॥ यह अचरज है सबसे न्यारा। ऐ सखि साजन? ना सखि तारा॥ नंगे पाँव फिरन नहिं ...
-
*प्र.१.* *"प्रयोग वाद कोबैठे ठाले का धन्धा" किसने कहा?* क. नन्ददुलारे वाजपेयी✔ ख.अगेय ग.नामवर सिंह घ.डाँ.नगेन्द्र *प्र*२. ...
-
🅰 भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके विषय [Indian Constitution Articles And Their Subject] अनुच्छेद (Article) 1 – संघ का नाम औ राज्य क्षे...